एमपी के सिंधिया समर्थक मंत्री ने दान की जमीन पर दी सफाई, बोले- आरोप में सच्चाई नहीं, ससुराल पक्ष के पास आज भी 400-500 एकड़ जमीन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी के सिंधिया समर्थक मंत्री ने दान की जमीन पर दी सफाई, बोले- आरोप में सच्चाई नहीं, ससुराल पक्ष के पास आज भी 400-500 एकड़ जमीन

SAGAR. मप्र के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उनके ससुराल पक्ष ने दान में जो जमीन दी है उसे लेकर गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी सफाई दी है। गोविंद सिंह ने कहा कि उन पर और उनके ससुराल पक्ष पर जो भी आरोप लगाए गए हैं उनमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। गोविंद सिंह राजपूत ने ये भी कहा कि उनके ससुराल पक्ष की हैसियत को लेकर जो सवाल उठाए गए उसमें भी रत्ती भर कोई सच्चाई नहीं है। 





आरोपों पर मंत्री की सफाई



गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसके साथ खून का रिश्ता होता है वह अपनी संपत्ति, जमीन जायदाद को दान कर सकता है। साथ ही गोविंद सिंह ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें आरोप ये लगाया गया था कि ससुराल पक्ष के पास पहले से बेहद कम जमीन है और 50 एकड़ जमीन मंत्री को दान में दे दी यानी ससुराल पक्ष की हैसियत पर सवाल उठाए गए थे। इस सवाल का जवाब देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि किसी जमाने में उनके ससुराल पक्ष के पास 600-700 एकड़ जमीन हुआ करती थी आज भी उनके पास 400-500 एकड़ जमीन है।



कुछ भी गैरकानूनी नहीं : गोविंद सिंह



गोविंद सिंह राजपूत ने ये भी कहा कि दान की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में 

जो दान होता है वो चोरी चोरी नहीं होता कि कागज पर लिख दिया और दान कर दिया। आज के जमाने में दान भी रजिस्टर्ड होता है उसकी भी स्टाम्प ड्यूटी लगती है इसलिए उन्हें जो जमीन दान में मिली है उसमें कुछ भी गलत नहीं है। 



यह खबर भी पढ़ें






क्यों देना पड़ी मंत्री को सफाई



मंत्री को मिली दान की जमीन को लेकर सुरखी के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाए थे कि गोविंद सिंह के ससुराल पक्ष के लोग इतने सक्षम नहीं है कि 50 एकड़ खरीदी जमीन दान कर दें। बीजेपी के पूर्व नेता राजकुमार सिंह धनोरा ने आरोप लगाए कि मंत्री ने भ्रष्टाचार के पैसों से जमीन अपने सालों को खरीदवाई और फिर वापस उनसे दान में ले ली। धनौरा ने आरोप लगाया था कि दान तो केवल दिखावा है असल में मंत्री ने काली कमाई को ठिकाने लगाया है।



क्या है पूरा मामला



दरअसल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिवार  को उनके साले हिमाचल सिंह और करतार सिंह समेत उनके परिवार के लोगों ने 50 एकड़ जमीन दान इसी साल में दी है। सागर से 15 किमी दूर भापेल गांव में ये जमीन है और 2021 में साले हिमाचल और करतार ने ये जमीन खरीदी थी।



गोविंद सिंह और साले के बयान विरोधाभासी



गोविंद सिंह राजपूत ने भले ही ये कहा कि उनके ससुराल पक्ष के पास आज भी 400-500 एकड़ जमीन है, लेकिन द सूत्र ने गोविंद सिंह राजपूत के साले हिमाचल सिंह राजपूत से फोन पर बातचीत की थी तब हिमाचल सिंह राजपूत ने कहा था कि उनके पास 50 एकड़ जमीन है। दान की जमीन को लेकर भी हिमाचल सिंह ने कहा था कि जो जमीन दान में दी गई है वो किसी खास मकसद को लेकर दान में नहीं दी गई है।


मध्यप्रदेश में मंत्री गोविंद सिंह land found in Sagar cleanliness on donated land MP News Minister Govind Singh in Madhya Pradesh एमपी न्यूज सागर में मिली जमीन दान की जमीन पर सफाई
Advertisment